JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत ने किया टॉप

JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 342 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. टॉपर आशीष अक्षत बने हैं. परीक्षार्थी www.jpsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

By Pushpanjali | July 25, 2025 8:23 AM
an image

JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा के माध्यम से 342 पदों पर नियुक्ति होनी थी और आयोग ने 342 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित कर दिया है. उम्मीदवार jpsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के साथ पूरी चयन सूची देख सकते हैं.

फाइनल मेरिट इंटरव्यू और मेन्स परीक्षा के अंकों के आधार पर बनी है. जेपीएससी मेन्स परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिनमें से अब अंतिम चयन हुआ है.

टॉपर की सूची में ये नाम शामिल

परिणाम में आशीष अक्षत ने टॉप किया है. अभय कुमार दूसरे, रवि रंजन कुमार तीसरे, गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवें स्थान पर हैं. इनके अलावा टॉप 10 में राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन भी शामिल हैं.

वैकेंसी का पूरा ब्योरा

पद का नामपदों की संख्या
उप समाहर्ता (Deputy Collector)207
पुलिस उपाधीक्षक (DSP)35
राज्य कर पदाधिकारी56
कारा अधीक्षक2
शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2)10
जिला समादेष्टा1
सहायक निबंधक8
श्रम अधीक्षक14
प्रोबेशन पदाधिकारी6
उत्पाद निरीक्षक3

यह भी पढ़ें: B Des in Game Design: क्रिएटिव हो? गेमिंग के दीवाने हो? तो ये डिग्री दिलाएगी लाखों की नौकरी!

यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version