JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत ने किया टॉप
JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए 342 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. टॉपर आशीष अक्षत बने हैं. परीक्षार्थी www.jpsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
By Pushpanjali | July 25, 2025 8:23 AM
JPSC Final Result 2023 OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा के माध्यम से 342 पदों पर नियुक्ति होनी थी और आयोग ने 342 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित कर दिया है. उम्मीदवार jpsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के साथ पूरी चयन सूची देख सकते हैं.
फाइनल मेरिट इंटरव्यू और मेन्स परीक्षा के अंकों के आधार पर बनी है. जेपीएससी मेन्स परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिनमें से अब अंतिम चयन हुआ है.
टॉपर की सूची में ये नाम शामिल
परिणाम में आशीष अक्षत ने टॉप किया है. अभय कुमार दूसरे, रवि रंजन कुमार तीसरे, गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवें स्थान पर हैं. इनके अलावा टॉप 10 में राहुल कुमार विश्वकर्मा, रोबिन कुमार, संदीप प्रकाश, स्वाति केशरी और राजीव रंजन भी शामिल हैं.