JPSC Toppers List: झारखंड सिविल सर्विस में 342 पास, आशीष अक्षत को रैंक 1, टॉप 10 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

JPSC Toppers List: झारखंड स्टेट सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ है. झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की तरफ से स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (JPSC Final Result 2023) जारी हो गया है. इस परीक्षा में आशीष अक्षत को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है.

By Ravi Mallick | July 25, 2025 3:01 PM
an image

JPSC Toppers List: झारखंड स्टेट सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिससे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. झारखंड लोक सेवा आयोग ने टॉपर्स की सूची के साथ रिजल्ट घोषित किया है. इस परीक्षा में कुल 342 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. इस बार आशीष अक्षत ने पहला स्थान हासिल किया है. उनके अलावा श्वेता और स्वाति केशरी भी टॉप 10 में शामिल हुई हैं. रिजल्ट JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं.

झारखंड स्टेट सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आशीष अक्षत को रैंक 1 मिला है. वहीं, टॉप 10 में 2 लड़कियों का नाम है. इसमें श्वेता को रैंक 5 और स्वाति केशरी को रैंक 9 प्राप्त हुआ है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

JPSC Final Result 2023 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट – jpsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको “Latest Updates” या “Result” सेक्शन मिलेगा.
  • वहां पर “JPSC Combined Civil Services Final Result 2023” लिंक ढूंढें.
  • संबंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद एक PDF फाइल खुलेगी. इसे डाउनलोड कर लें.
  • PDF ओपन होने के बाद आप Ctrl+F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट करके रख सकते हैं.

JPSC Toppers List and Final Result 2023 Check Here

JPSC Toppers List: आशीष से ने किया टॉप

इस बार की परीक्षा में आशीष अक्षत ने JPSC Exam में टॉप किया है और उन्हें रैंक 1 प्राप्त हुई है. उनकी सफलता कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. आशीष ने कठिन परिश्रम और नियमित अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया. वे लगातार तैयारी में जुटे रहे और अपनी कमजोरियों को पहचानकर उन्हें दूर किया. उनका यह परिणाम यह दर्शाता है कि निरंतरता और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है.

रैंकरोल नंबरनामलिंगसेवा
123195136आशीष अक्षतपुरुषझारखंड राज्य पुलिस सेवा
223341768अभय कुजूरपुरुषझारखंड प्रशासनिक सेवा
323107495रवि रंजन कुमारपुरुषझारखंड प्रशासनिक सेवा
423350774गौतम गौरवपुरुषझारखंड प्रशासनिक सेवा
523377857श्वेतामहिलाझारखंड प्रशासनिक सेवा
623163046राहुल कुमार विश्वकर्मापुरुषझारखंड प्रशासनिक सेवा
723295312रॉबिन कुमारपुरुषझारखंड राज्य पुलिस सेवा
823396762संदीप प्रकाशपुरुषझारखंड राज्य पुलिस सेवा
923101739स्वाति केशरीमहिलाझारखंड प्रशासनिक सेवा
1023374449राजीव रंजनपुरुषझारखंड राज्य पुलिस सेवा

JPSC 2023 के टॉप 10 उम्मीदवारों में दो लड़कियों ने भी अपनी जगह बनाई है. श्वेता को इस परीक्षा में रैंक 5 प्राप्त हुआ है जबकि स्वाति केशरी को रैंक 9 मिली है. इन दोनों ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां भी प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ रही हैं और समाज को एक नई दिशा दे रही हैं. इनकी सफलता अन्य महिला उम्मीदवारों को भी प्रेरित करेगी.

यह भी पढ़ें: झारखंड सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत ने किया टॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version