JSSC CGL Result Out: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक
JSSC CGL परीक्षा का परिणाम jssc.nic.in पर जारी हो चुका है, ऐसे में यहां देखें पीडीएफ और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां.
By Pushpanjali | December 4, 2024 10:21 PM
JSSC CGL Result Out: जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने रिजल्ट के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक पूरी की जाएगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बगान, नामकोम जाना है. ऐसे में इस खबर में आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पीडीएफ देख सकते हैं.
पेपर लीक के लगाए गए थे आरोप
JSSC CGL परीक्षा के समाप्त होते ही पेपर लीक की कई शिकायतें दर्ज की गई थी जिस वजह से परिणाम आने में काफी देरी हुई. हालांकि पेपर लीक जैसे कोई भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुए हैं. यह परीक्षा 21 और 22 जनवरी को पूरे झारखंड में हुई थी और इसके तहत 2025 पद भरे जाएंगे.
देखें पदों का ब्योरा:
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 863
श्रम परिवर्तन पदाधिकारी: 182
कनीय सचिवालय सहायक: 335
प्लानिंग असिस्टेंट: 05
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 252
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी: 195
अंचल निरीक्षक: 185
अन्य बैकलॉग पद
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निर्देश
JSSC CGL परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें 16 से 20 दिसंबर के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाने हैं. बता दें, कि प्रति दिन 2 शिफ्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रखा गया है. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट सोफेहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को डीवी की प्रक्रिया के लिए जांच स्थल पर एक घंटे पहले पहुंच जाना है. अगर किसी कारण से उम्मीदवार 16 से 20 तक अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई नहीं करवा पाते हैं तो वे 26 और 27 दिसंबर को जाकर ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.