MPBSE 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक

MPBSE 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) 12वीं का रिजल्ट कल जारी होगा. छात्र इसे mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से चेक कर सकेंगे.

By Pushpanjali | May 5, 2025 9:22 PM
an image

MPBSE 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) से पढ़ाई करने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है. बोर्ड ने पुष्टि की है कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. इस रिजल्ट का इंतजार छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन काफी समय से कर रहे थे. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

परीक्षा का आयोजन मार्च 2025 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. अब सभी की निगाहें अपने रिजल्ट पर टिकी हैं, क्योंकि 12वीं का परिणाम उनके करियर की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्कशीट की डिटेल्स को ध्यान से जांचें और भविष्य की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रिंट आउट संभालकर रखें. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स.

कैसे चेक करें MPBSE मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले वेब पेज पर आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अब लिंक पर क्लिक करने पर, आपको सही विवरण के साथ खाली फील्ड भरने होंगे.
  • सेक्योरिटी कोड फिल करें और फिर सबमिट टैब पर क्लिक करें.
  • स्कोर चेक करें और फिर भविष्य के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें.

टॉपर्स के नाम भी होंगे घोषित, जानें पास होने के नियम

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी होने वाला है। बोर्ड की ओर से यह रिजल्ट मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. इसी दौरान टॉपर्स के नाम भी आधिकारिक रूप से बताए जाएंगे, जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार है. एमपी बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे पास होने का एक और मौका मिलेगा — इसके लिए बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, यदि कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल होता है, तो उसे पूरे साल की परीक्षा फिर से देनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper 2025: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पर उठा सवाल, पूर्व सीनियर IPS ने अटेम्प्ट पर घेरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version