MP 12th Supplementary Result 2025 OUT: परीक्षा का उद्देश्य
MP Board द्वारा आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को एक और अवसर देना है ताकि वे फेल होने के बाद बिना साल खराब किए दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकें. इस परीक्षा के माध्यम से सफल हुए छात्र अब आगे की पढ़ाई जैसे UG कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses में सीटें बचीं
MP 12th Supplementary Result 2025 OUT: इतने छात्र हुए थे पास
MP Board 12th Result 2025 (Main Exam) के दौरान जिन छात्रों को सप्लीमेंट्री में पास मार्क्स नहीं मिले थे, उन्होंने अब इस दूसरे अवसर में परीक्षा दी और अब उनका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
- पहली श्रेणी (First Division): 3,18,743 छात्र पास हुए
- दूसरी श्रेणी (Second Division): 1,29,472 छात्र
- तीसरी श्रेणी (Third Division): 592 छात्र
MP 12th Supplementary Result 2025 OUT: कैसे चेक करें?
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं:
- सबसे पहले जाएं – mpbse.mponline.gov.in
- होमपेज पर ‘MPBSE Supplementary Exam Result Link’ पर क्लिक करें
- रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकाल लें.
MP 12th Supplementary Result 2025 OUT: SMS से भी रिजल्ट
जो छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं, वे SMS और DigiLocker की मदद से भी MP Board 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट चेक कर सकते हैं. DigiLocker पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होती है.
यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें