MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट! आज हो सकती है रिजल्ट के तारीख की घोषणा
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. संभावना है कि बोर्ड आज, 22 अप्रैल को रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर सकता है.
By Pushpanjali | April 22, 2025 7:50 AM
MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड आज, 22 अप्रैल 2025 को रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर सकता है. लाखों छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें राज्यभर से लाखों छात्रों ने भाग लिया था. आंसर शीट्स की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट तैयार करने का काम अब अंतिम चरण में है.
कैसे चेक करें MP Board 10वीं-12वीं का स्कोरकार्ड ?
सबसे पहले MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘MP Board 10th Result 2025’ या ‘MP Board 12th Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
‘Submit’ या ‘देखें’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट जरूर सेव कर लें.
पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?
एमपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता है. अगर कोई छात्र किसी विषय में न्यूनतम अंक से कम स्कोर करता है, तो उसे उस विषय में फेल माना जाएगा. फर्स्ट डिवीजन के लिए 60% या उससे अधिक अंक जरूरी होते हैं, जबकि सेकेंड डिवीजन के लिए 45% से अधिक और थर्ड डिवीजन के लिए 33% से ऊपर अंक होने चाहिए.