MP Board 10th Result 2025 OUT: एमपी बोर्ड 10वीं द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट जारी, Direct Link से सबसे पहले देखें
MP Board 10th Result 2025 OUT: एमपी बोर्ड ने 10वीं की द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने सेकंड चांस परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए Direct Link यहां उपलब्ध है.
By Shubham | July 29, 2025 4:58 PM
MP Board 10th Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने MP Board 10वीं द्वितीय अवसर परीक्षा (Second Chance Exam) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र मार्च में हुए मुख्य परीक्षा में फेल या अनुत्तीर्ण रहे थे, उनके लिए यह परीक्षा दोबारा पास होने का मौका थी. अब जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था तो वह अपना परिणाम MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है.
MP Board 10th Result 2025 OUT: कब और कहां आया रिजल्ट?
MP Board 10th Second Chance Result 2025 को 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन जारी किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स का उपयोग कर सकते हैं:
www.mpbse.nic.in
www.mpbse.mponline.gov.in
MP Board 10th Result 2025 OUT: कैसे चेक करें?
स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है:
सबसे पहले वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं
होमपेज पर “MPBSE 10th Second Chance Exam Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
“View Result” पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें या प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें.
MP Board 10th Result 2025 OUT: किन्हें मिला फायदा?
जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल हो गए थे, उन्होंने इस द्वितीय अवसर परीक्षा में भाग लेकर पास होने का मौका पाया.
इस परीक्षा में सफल होकर छात्र अब 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं.