एमपी बोर्ड में इस जिले ने मारी थी 2024 में बाजी, क्या इस बार भी बनेगा दोनों कक्षाओं में नंबर वन?

MP Board Class 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने वाला है. इस बार करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 10वीं के 9 लाख और 12वीं के 8.5 लाख छात्र शामिल थे. परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 के बीच सुबह 9 से 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थीं. बीते साल टॉपर जिलों का प्रदर्शन बेहतर रहा था, अब नजर इस बात पर है कि क्या वही जिले फिर से टॉप करेंगे.

By Govind Jee | April 6, 2025 9:14 AM
an image

MP Board Class 10th 12th Result 2025 in Hindi: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने वाला है. इस साल करीब 18 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 9 लाख छात्र 10वीं कक्षा के और 8.5 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं कक्षा के थे. 

10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक चली थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में संपन्न हुई थीं. (MP Board Result class 10th 12th 2025). 2024 के दोनों कक्षाओं में सबसे ज्यादा टॉपर वाले जिलों का पास प्रतिशत नीचे दिया गया है और 2025 के रिजल्ट में यह जिला टॉपर होगा या नहीं यह रिजल्ट जारी होने के बाद पता चलेगा.

MP Board Result Class 10th 12th Result 2025: अप्रैल अंत या मई में जारी हो सकता है रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा  रिजल्ट जारी होने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे अप्रैल के अंत तक जारी हो सकते हैं, जबकि कुछ सूत्रों का कहना है कि नतीजे मई में घोषित किए जाएंगे. पिछले वर्षों के रुझानों को देखें तो 2024 में नतीजे 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जबकि 2023 में 25 मई को जारी किए गए थे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों (mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in) पर नियमित जांच करते रहें. 

MP Board Result Class 10th 12th Result 2025: 10वीं टॉपर्स 2024

  • अनुष्का अग्रवाल – मंडला जिले से, 495/500 अंक (99%)  
  • रेखा रेबारी – कटनी जिले से, 493/500 अंक (98.6%) 
  • इश्मिता तिवारी – आगर मालवा जिले से, 493/500 अंक (98.6%) 

पढ़ें: MP Board Result 2025: वेबसाइट हुई क्रैश? ऐसे करें सबसे पहले MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट डाउनलोड

MP Board Result Class 10th 12th Result 2025: 12वीं के टॉपर्स 2024 (विभिन्न स्ट्रीम में)

  • विज्ञान-गणित संकाय: अंशिका मिश्रा – रीवा जिले से, 493/500 अंक (98.6%) ​ 
  • वाणिज्य संकाय: मुस्कान दांगी – विदिशा जिले से, 493/500 अंक (98.6%) ​ 
  • कला संकाय: जयंत यादव – शाजापुर जिले से, 487/500 अंक (97.4%)

कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉप 5 जिले (पास प्रतिशत के आधार पर)

जिलाकक्षा 10वीं (%)कक्षा 12वीं (%)
नरसिंहपुर80.51%81.53%
अनूपपुर70.29%75.98%
इंदौर64.29%76.27%
नीमच59.91%77.00%
उज्जैन57.88%73.19%

नरसिंहपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा जो दोनों कक्षाओं में सर्वाधिक टॉपर्स और उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा.

पढ़ें: Books Written By Dr Bhimrao Ambedkar: डॉ अंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताबें, जो हर भारतीय को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए

पढ़ें: “मुझे तोड़ लेना बनमाली…” स्वतंत्रता संग्राम के महाकवि, देशभक्ति की प्रखर आवाज माखनलाल चतुर्वेदी को जयंती पर नमन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version