MP बोर्ड रिजल्ट 2025: कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं. छात्र mpresults.nic.in रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द, इन छात्रों को मिलेगा बोनस मार्क्स
MP Board Results 2025 कैसे चेक करें?
MP Board Result 2025 आने के बाद इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले वेब पेज पर आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in पर जाएं
- निर्धारित अनुसार mpbse.nic.in HSSC रिजल्ट 2025 टैब पर क्लिक करें
- अब लिंक पर क्लिक करने पर, आपको सही विवरण के साथ खाली फील्ड भरने होंगे
- सेक्योरिटी कोड फिल करें और फिर सबमिट टैब पर क्लिक करें
- स्कोर चेक करें और फिर भविष्य के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें.
एमपी बोर्ड मार्कशीट 2025 पर चेक करें ये डिटेल (Sarkari Result)
- बोर्ड का नाम
- छात्र का नाम
- माता-पिता का नाम
- जन्म तिथि
- पंजीकरण संख्या
- रोल नंबर
- रोल कोड
- स्कूल का नाम
- स्कूल कोड
- स्ट्रीम का नाम
- कक्षा का नाम
- विषय के नाम और कोड
- प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक
- सिद्धांत विषय के अंक
- प्रत्येक विषय में कुल अंक
- कुल योग
- प्राप्त कुल प्रतिशत.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result: फेल छात्र न हों निराश, पास होने का ये है मौका
इन तारीखों पर हुई थीं परीक्षाएं (MP Board Results 2025 in Hindi)
MPBSE ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की थीं. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक हुईं जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक संपन्न हुईं. अब बोर्ड जल्द ही परिणाम www.mpbse.nic.in पर घोषित करेगा.