MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट! जानें कब तक हो सकता है जारी
MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं. करीब 17 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे., रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की घोषणा आधिकारिक अधिसूचना के बाद होगी.
By Pushpanjali | April 18, 2025 8:46 AM
MPBSE MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि एमपी बोर्ड रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाए. इस साल बोर्ड परीक्षाओं में राज्य भर से करीब 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. सभी छात्र अब अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की जानकारी बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक अधिसूचना के बाद ही सामने आएगी.
कैसे चेक करें MP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “MP Board 10th/12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?
इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल मिलाकर करीब 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें लगभग 9 लाख छात्र कक्षा 10वीं और करीब 8 लाख छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. यह संख्या हर साल की तरह इस बार भी बड़ी रही, जिससे साफ है कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं.