MPPSC SET Result: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें कट-ऑफ
MPPSC SET Result Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के पांच विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यहां देखें कैटेगरी वाइज कट-ऑफ.
By Pushpanjali | February 28, 2025 1:53 PM
MPPSC SET Result Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के पांच विषयों- अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि और लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. आयोग ने रिजल्ट को दो हिस्सों में रिलीज किया है. 87 प्रतिशत रिजल्ट मुख्य परीक्षा का है, जबकि 13 प्रतिशत रिजल्ट कोर्ट के फैसले पर आधारित है. आयोग ने वेबसाइट पर क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर भी अपलोड कर दिए हैं, साथ ही वर्ग के अनुसार कटऑफ भी जारी कर दिया है. सफल हुए उम्मीदवार अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा में आवेदन करने के लिए योग्य हो गए हैं.
कब हुई थी परीक्षा ?
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 15 दिसंबर को प्रदेशभर में राज्य सेवा परीक्षा 2024 आयोजित की थी. इस परीक्षा के लिए 24 विषयों में एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 94 हजार उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे.
MPPSC ने 15 दिसंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्रदेशभर में आयोजित की थी. इस परीक्षा में 24 विषयों के लिए एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 94 हजार उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. परीक्षा का मूल्यांकन एक महीने के अंदर पूरा कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में बाकी विषयों के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.