NEET MDS 2025: नीट एमडीएस राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें Direct Link
NEET MDS 2025 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट MCC ने जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड में हिस्सा लिया था, वे अपना अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी. डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है.
By Shubham | July 19, 2025 8:17 AM
NEET MDS 2025 Update in Hindi: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET MDS 2025 के राउंड 2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस राउंड की काउंसलिंग में शामिल हुए थे तो वे अब अपना अलॉटमेंट रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से देख सकते हैं. इस रिजल्ट में यह बताया गया है कि किस उम्मीदवार को किस कॉलेज और कोर्स में अस्थायी रूप से प्रवेश मिला है. इसके अलावा फाइनल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. यहां आप NEET MDS 2025 से सभी जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं.
NEET MDS 2025: अलॉटमेंट ऑर्डर कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना सीट अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं-
सबसे पहले MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
“NEET MDS 2025” सेक्शन में जाएं.
“Round 2 Provisional Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.