NEET Topper 2024: फेफड़ों की गंभीर बीमारी, न्यूमोथोरैक्स से पीड़ित होने के बावजूद, दिव्यांशु ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक एआईआर (AIR) 1 हासिल की है.67 में से हरियाणा के दिव्यांश ने नीट यूजी ( NEET UG) में रैंक 1 पाया है.
इस बीमारी से जूझ रहे हैं नीट टॉपर
जुलाई 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा जाने के कुछ समय बाद ही उन्हें न्यूमोथोरैक्स नामक बीमारी का पता चला, जिसमें फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं.उन्होंने द फ्री प्रेस जर्नल (एफपीजे) को बताया, “मेरा एक फेफड़ा फट गया था, इसलिए मैं सिर्फ एक फेफड़े से सांस ले रहा था.मैं एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती था.मैं घर वापस आया और माइनर टेस्ट की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और अस्पताल में एक हफ्ते बिताने के बावजूद 720 में से 720 अंक हासिल किए.”
NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम
NEET UG 2024 Topper List देखें यहां, इन कैंटिडेट्स को मिला AIR 1 रैंक
सेना में जाना चाहते थे दिव्यांश
अपने पिता और चाचा, जो भारतीय सेना में हैं, से प्रेरित होकर दिव्यांशु भी सेना में शामिल होना चाहते थे और एनडीए परीक्षा देने की योजना बना रहे थे, लेकिन जब उन्होंने यह बात अपने पिता को बताई, तो उन्होंने उन्हें डॉक्टर बनने और समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
दिव्यांश के अनुसार मेडिकल चुनौतियों के कारण उन्होंने परीक्षा से दो दिन पहले ही अपना नीट यूजी ( NEET UG) सिलेबस पूरा किया.उन्होंने कहा, “दो दिन बचे होने पर, मुझे रिवीजन करने का मन हुआ.मैंने खुद को याद दिलाया कि अगर मैं तीन दिनों में सब कुछ भूल गया, तो मैं डॉक्टर नहीं बन सकता.मैंने आराम करने के लिए फुटबॉल खेला.5 मई को, मैंने इस सोच के साथ परीक्षा दी कि मुझे जो भी अंक मिलेंगे, वह भगवान की कृपा से होंगे.”
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की