पहले आ चुकी है आंसर-की (NEET UG Result 2025)
एनटीए ने 3 जून को प्रोविजनल आंसर-की और OMR शीट जारी कर दी थी. छात्रों को 5 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था. अब उम्मीद है कि एनटीए ने उन आपत्तियों की जांच कर ली होगी और उसी के आधार पर आज फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित करेगा.
कहां और कैसे देखें रिजल्ट? (NEET UG Result 2025)
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आप इसे NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, रिजल्ट के साथ कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होंगे. छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख पाएंगे.
NEET UG Result 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:
NEET UG परिणाम 2025: मार्कशीट पर ये चेक करें
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- आवेदन संख्या
- प्राप्त अंक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
- कुल अंक
- प्रतिशत स्कोर
- अखिल भारतीय रैंक (AIR)
- कैटेगरी रैंक (यदि लागू हो)
- NEET UG योग्यता स्थिति
- कट-ऑफ अंक.
कब और कैसे हुई थी परीक्षा? (NEET UG Result 2025)
- परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
- परीक्षार्थी: करीब 22.7 लाख
- परीक्षा केंद्र: भारत में 557 शहरों और विदेशों में 14 केंद्र
- कुल सेंटर: 4,750.
यह भी पढ़ें- High Salary Jobs 2025: IAS या IPS ही नहीं, ये भी हाई सैलरी वाली जाॅब्स, करियर ग्रोथ देख दौड़ पड़ते हैं लोग!
यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025: राजस्थान BSTC प्री डीएलएड रिजल्ट यहां देखें, जानें आगे का प्रोसेस