CUET PG 2025 Answer Key OUT: सीयूईटी पीजी परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

CUET PG 2025 Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (PG)] – 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने CUET PG 2025 परीक्षा दी थी, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | April 23, 2025 12:03 PM
an image

CUET PG 2025 Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (PG)] – 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने CUET PG 2025 परीक्षा दी थी, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षण एजेंसी ने 13, 15, 16, 18, 19, 21 से 30 मार्च 2025 और 01 अप्रैल 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की. अब, उम्मीदवार रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्नपत्रों के साथ अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी त्रुटि के मामले में, वे प्रसंस्करण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) के रूप में चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न पर 200/- रुपये (केवल दो सौ रुपये) का शुल्क देकर ऑनलाइन आपत्तियां उठा सकते हैं. यह सुविधा 22 से 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। नियत तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

CUET PG के आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — exams.nta.ac.in/CUET-PG.
  • अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें. फिर सुरक्षा कोड (Security Pin) डालें और Login बटन पर क्लिक करें.
  • ‘View/Challenge Answer Key’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • दिए गए प्रश्न नंबर (Question ID) और सही उत्तर (Correct Option) को ध्यान से देखें.
  • यदि आप किसी उत्तर से असहमत हैं, तो उसके सामने दिए गए विकल्पों में से एक या एक से अधिक विकल्प चुनें.
  • यदि आपके पास कोई प्रमाण/सपोर्टिंग डॉक्युमेंट है, तो उसे एक PDF फाइल में अपलोड करें (Choose File पर क्लिक करके).
  • सभी विकल्प चुनने के बाद ‘Submit and Review Claims’ पर क्लिक करें.
  • आपने जो चैलेंज चुने हैं, उन्हें ध्यान से एक बार फिर चेक करें. जरूरत हो तो ‘Modify Claim’ से बदलाव करें.
  • सब कुछ सही होने पर ‘Save Claim and Pay Fee’ पर क्लिक करें और अंतिम रूप से सबमिट करें.
  • अगर चाहें तो मैं इसे पीडीएफ में बदलकर भी दे सकता हूं.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version