JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस का रिजल्ट कल, जानें कितने बजे एक्टिव होगा आंसर की का लिंक
JEE Mains Result 2025: NTA आज दोपहर 2 बजे जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करेगा. रिजल्ट 19 अप्रैल तक घोषित होगा.
By Pushpanjali | April 18, 2025 12:49 PM
JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज दोपहर 2 बजे जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करने जा रही है. बीई/बीटेक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे. आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
The Final Answer Keys of JEE (Main) 2025 Session-II will be available for download on the JEE(Main) website by 2 PM today, i.e. on 18th April, 2025.
The result of JEE(Main) 2025 will be declared latest by 19.4.2025.
NTA के ऑफिशियल ट्वीट के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक रिजल्ट के समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. कुछ समय पहले NTA ने Final Answer Key अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी, लेकिन अब वह वहां से हटा दी गई है. यह साफ नहीं है कि यह कोई तकनीकी समस्या है या फिर NTA ने खुद ही उसे हटाया है. हालांकि NTA ने ये बताया है कि आंसर की आज 2 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
कैसे चेक करें JEE Main सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट ?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “JEE Main 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें.
स्क्रीन पर आपका जेईई मेन 2025 का रिजल्ट PDF खुल जाएगा.