JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस का रिजल्ट कल, जानें कितने बजे एक्टिव होगा आंसर की का लिंक

JEE Mains Result 2025: NTA आज दोपहर 2 बजे जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करेगा. रिजल्ट 19 अप्रैल तक घोषित होगा.

By Pushpanjali | April 18, 2025 12:49 PM
an image

JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज दोपहर 2 बजे जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करने जा रही है. बीई/बीटेक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे. आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा.

कब जारी होगा JEE Main सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट ?

NTA के ऑफिशियल ट्वीट के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक रिजल्ट के समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. कुछ समय पहले NTA ने Final Answer Key अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी, लेकिन अब वह वहां से हटा दी गई है. यह साफ नहीं है कि यह कोई तकनीकी समस्या है या फिर NTA ने खुद ही उसे हटाया है. हालांकि NTA ने ये बताया है कि आंसर की आज 2 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

कैसे चेक करें JEE Main सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “JEE Main 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपका जेईई मेन 2025 का रिजल्ट PDF खुल जाएगा.
  • स्कोरकार्ड को देखें और PDF डाउनलोड करें.

Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी

Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version