NTA UGC NET Result Cut off: इतिहास में JRF के लिए 180 मार्क्स पर होगा सेलेक्शन, देखें अन्य Subjects का कटऑफ

NTA UGC NET Result Cut off: एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहीं कटऑफ भी जारी किया गया है. विभिन्न विषयों के लिए जेआरएफ कटऑफ 200 पार है. यहां चेक करें-

By Shambhavi Shivani | July 22, 2025 11:31 AM
an image

NTA UGC NET Result Cut off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है. इस वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच आयोजित की गई थी. ऐसे तो परिणाम मंगलवार को आने वाले थे. लेकिन एक रोज पूर्व ही रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसी के साथ यूजीसी नेट का कटऑफ जारी कर दिया गया है. 

UGC NET Result 2025: कितने उम्मीदवार हुए सफल?

  • JRF- 5269
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- 5269
  • असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन- 54885
  • पीएचडी एडमिशन -128179

Commerce JRF Cut Off: कॉमर्स जेआरएफ कटऑफ 

  • General- 224
  • OBC (NCL)- 212 
  • EWS- 218
  • SC- 202
  • ST-188

Sociology JRF Cut off: सोशोलॉजी के लिए जेआरएफ कटऑफ

  • General: 220
  • OBC (NCL): 210
  • EWS: 212
  • SC: 196
  • ST: 188

Psychology JRF Cut off: साइकोलॉजी के लिए जेआरएफ कटऑफ

  • General: 248
  • OBC (NCL): 238
  • EWS: 240
  • SC: 228
  • ST: 220

Journalism JRF Cut off: जर्नलिज्म के लिए जेआरएफ कटऑफ

  • General: 204
  • OBC (NCL): 190
  • EWS: 190
  • SC: 180
  • ST: 182

History JRF Cut off: इतिहास के लिए जेआरएफ कटऑफ

  • General: 180
  • OBC (NCL): 172
  • EWS: 174
  • SC: 164
  • ST: 160

UGC NET Result Rechecking and Revaluation: यूजीसी नेट रिजल्ट की नहीं होगी रिचेकिंग 

यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम की न तो रिचेकिंग होती है और न ही रिव्युलेएशन. NTA छात्रों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका देती है और फाइनल आंसर की के आधार पर परिणाम जारी किए जाते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के 90 दिन तक ये लिंक उपलब्ध रहेगा.

यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, एक बार जून और एक बार दिसंबर में. इस परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को JRF (Junior Research Fellowship), पीएचडी, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका मिलता है. यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है, जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. 

UGC NET Result How To Check: कहां चेक करें रिजल्ट? 

यूजीसी नेट जून परीक्षा का परिणाम छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in. यूजीसी नेट जून 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें. इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Best BTech College: ECE ब्रांच के लिए बेस्ट है ये IIT कॉलेज, करोड़ों का पैकेज और Big Brands के साथ काम करने का मौका 

यह भी पढ़ें- IAS बनने का सपना पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर! ऑटो चलाकर हुए फेमस, कहानी आपका भी दिल जीत लेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version