OJEE Result 2025 OUT: ओडिशा द्वितीय विशेष परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
OJEE Result 2025 Out: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से द्वितीय विशेष परीक्षा ओडिशा संयुक्त परीक्षा (Special OJEE) 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था, वे अब अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट कहां और कैसे देखें ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-
By Shambhavi Shivani | July 23, 2025 6:01 PM
OJEE Result 2025 OUT: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से द्वितीय विशेष परीक्षा ओडिशा संयुक्त परीक्षा (Special OJEE) 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. लंबे समय से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था.
OJEE Result 2025 Out: इन डिटेल्स की मदद से देखें रिजल्ट
रिजल्टडाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लिकेसन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इन डिटेल्स की मदद से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ojee.nic.in
OJEE Result 2025 Steps to Download: ऐसे चेक करें रिजल्ट
OJEE रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद लॉगिन पेज पर जाएं और यहां लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें
लॉगिन करने के बाद आपको परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें
OJEE Scorecard: रिजल्ट पर चेक कर लें ये डिटेल्स
रोल नंबर
एप्लीकेशन नंबर
विषयों के नाम
परीक्षा की तिथि
परीक्षा में प्राप्त कुल अंक
परीक्षा में छात्र की रैंक
क्वालिफाइंग स्टेटस
OJEE Result 2025: रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा पास करने वाले छात्र OJEE Counselling में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा ऑथोरिटी जेईई मेन और विशेष ओजेईई सफल कैंडिडेट्स के लिए अलग से काउंसलिंग आयोजित करेगा. OJEE कैंडिडेट्स का दाखिला उनके च्वॉइस कोर्स के विकल्प के आधार पर होगा.