PSEB Class 5th Results 2024: पंजाब 5वीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
PSEB Class 5th Results 2024: पंजाब 5वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 1 अप्रैल को जारी कर दिया गया. इसे देखने कि लिए लिंक 2 अप्रैल से एक्टिव होगा.
By Neha Singh | April 2, 2024 9:52 AM
PSEB Class 5th Results 2024: पंजाब बोर्ड की 5वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा का रिजल्ट 1 अप्रैल को जारी किया गया है. पीएसईबी ने 5वीं क्लास बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 5वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था. रिजल्ट का लिंक 2 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा. इस बोर्ड परीक्षा में 99.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. इस परीक्षा में कुल 3,06,438 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बोर्ड की परीक्षा 5वीं बोर्ड की परीक्षा 7,11, 12, 13 और 14 मार्च को किया गया है. पंजाब 5वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,44,653 छात्राएं और 1,61,767 छात्र शामिल हुए थे.
PSEB Class 5th Results 2024: प्रेस कॉफ्रेंस में रिजल्ट
पंजाब की 5वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा 1 अप्रैल को प्रेस क्रांफ्रेस में की गई थी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ सतबीर बेदी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वो 2 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट लिंक पर एक्टिव किया जाएगा. छात्र इस लिंक से रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी. परीक्षा में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 99.81 और छात्राओं का 99.86 रहा.
PSEB Class 5th Results 2024: ऐसे करें रिजल्ट चेक
पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर लॉगिन करें.