PSTET Result 2025: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां दिए गए लिंक से करें चेक

PSTET Result 2025: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर परिणाम देख सकते हैं.

By Govind Jee | February 19, 2025 4:24 PM
an image

PSTET Result 2025: पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर ऑनलाइन मोड में रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

PSTET Result 2025: दोनों पेपरों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं

आपको बता दें कि पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2025 राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है. पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी जिसमें दो पेपर शामिल थे. पेपर 1- प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, और पेपर 2- उन लोगों के लिए जो उच्च और प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं.

पीएसटीईटी रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल https://pstet.pseb.ac.in/ पर जाएं.

दूसरे चरण में होम पेज पर पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2025 रिजल्ट लिंक पर जाएं.

तीसरे चरण में उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

चौथे चरण में लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

अंतिम चरण में आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम प्रिंट कर सकते हैं.

पढ़ें: UPSC CSE 2025, यूपीएससी सीएसई परीक्षा आवेदन तिथि फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाइ

यह भी पढ़ें: 16 साल की उम्र में चार किले हथियाए, मुगलों को धूल चटाई, हिंदवी साम्राज्य के नायक, आज के ही दिन हुआ था जन्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version