Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. बीएड और इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. अब जल्द ही काउंसलिंग और कॉलेज चॉइस की प्रक्रिया शुरू होगी.

By Pushpanjali | July 2, 2025 12:40 PM
an image

Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान पीटीईटी (PTET) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने दो वर्षीय बीएड (B.Ed) या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (B.A. B.Ed / B.Sc. B.Ed) के लिए परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर उपलब्ध है.

यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की गई थी. परीक्षा की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी थी, और अब रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग और कॉलेज चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

किन कोर्सेस के लिए होता है पीटीईटी?

पीटीईटी परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के सभी सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है. इसमें दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स शामिल हैं. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटित किया जाएगा.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अपने कोर्स का चयन करें – दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय बीएड.
  • रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स भरें.
  • लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

अब जो छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं, वे जल्द ही काउंसलिंग और कॉलेज चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. इसके लिए समय-समय पर वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.

Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version