Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी सीट आवंटन के पहले राउंड का रिजल्ट यहां देखें
Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी 2025 सीट अलॉटमेंट का पहला रिजल्ट जारी हो गया है. जिन उम्मीदवारों ने दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए आवेदन किया था तो वह अब आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अगले स्टेप्स की तैयारी कर सकते हैं.
By Shubham | July 25, 2025 4:55 PM
Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी 2025 (Rajasthan PTET 2025) के लिए पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 25 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है. यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर उपलब्ध है. जिन छात्रों ने 2 साल के बीएड (BEd) और 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स (BA BEd/BSc BEd) के लिए आवेदन किया था, वे अब ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिला है.
Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: कैसे देखें?
सबसे पहले वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
होमपेज पर “Round 1 Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
अब आपकी सीट अलॉटमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी. चाहें तो उसे डाउनलोड कर लें.
Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: आगे क्या करना है?
अगर आपको सीट मिल गई है तो निर्धारित समय पर काॅलेज के हिसाब से फीस जमा करें. कॉलेज में रिपोर्ट करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाएं. अगर आप दी गई सीट से संतुष्ट नहीं हैं तो आगे के राउंड के लिए भी इंतजार कर सकते हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। छात्र नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.
Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2025 OUT: कब तक करें?
24–29 जुलाई: फीस भुगतान और कॉलेज रिपोर्टिंग
लाइन वीस: राउंड 2 की प्रक्रिया की घोषणा हो सकती है
वैरांस रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 25–29 जुलाई के बीच कराना है.