RBSE Rajasthan Board Result 2025: REET परीक्षा का रिजल्ट जारी, अब बोर्ड परिणाम की बारी
RBSE Rajasthan Board Result 2025: REET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. अब सभी छात्रों की नजरें राजस्थान बोर्ड (RBSE) के 10वीं और 12वीं के परिणामों पर टिकी हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. यहां देखें इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.
By Pushpanjali | May 9, 2025 11:14 AM
RBSE Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान में शिक्षा जगत में हलचल तेज हो गई है. हाल ही में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों की धड़कनें थमीं और अब उनकी निगाहें सरकारी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पर टिकी हैं. वहीं, अब बारी है राजस्थान बोर्ड (RBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की, जिसका इंतजार प्रदेशभर के छात्र-छात्राएं बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में जानें राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स.
कब तक आएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आमतौर पर बोर्ड अपने रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित करता है. इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल्स पर जारी कर दिए जाएंगे. विद्यार्थी अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरणों के जरिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकेंगे. बोर्ड परीक्षा परिणाम न केवल विद्यार्थियों के भविष्य का निर्धारण करते हैं, बल्कि उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता चरम पर है.
कैसे डाउनलोड करें RBSE राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वहां “RBSE 10वीं/12वीं परिणाम 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.