Rajasthan University Result 2025 OUT: यूनिराज ने BA और BSc सेमेस्टर रिजल्ट किए जारी, सबसे पहले यहां देखें
Rajasthan University Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने BA और BSc सेमेस्टर रिजल्ट किए जारी कर दिए हैं. यहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट के बारे में भी जानकारी कर सकते हैं.
By Shubham | June 10, 2025 7:59 AM
Rajasthan University Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Uniraj) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए BA और BSc कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे तो वह अब अपने रिजल्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी की रिजल्ट वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
किस कोर्स का रिजल्ट? (Rajasthan University Result 2025 OUT)
यूनिवर्सिटी ने BA और BSc के कई विषयों के नतीजे घोषित किए हैं, जिनमें प्रमुख विषय हैं:
मार्कशीट यहां से मिलेगी (Rajasthan University Result 2025 OUT)
यूनिवर्सिटी ने अभी Revaluation या Photocopy के लिए आवेदन तारीखें घोषित नहीं की हैं. रिजल्ट में कोई गलती हो तो तुरंत अपने कॉलेज से संपर्क करें. मार्कशीट की हार्ड कॉपी कॉलेज से बाद में दी जाएगी.