कब आएगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट ?
सूत्रों के अनुसार, संभावना है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी आरबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम मई 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक कोई निश्चित तारीख जारी नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट तारीख को लेकर जल्द ही एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें सटीक समय और वेबसाइट लिंक की जानकारी दी जाएगी.
कैसे चेक करें RBSE राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध “RBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.
- डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा ?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस वर्ष लगभग 20 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गईं. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्य भर में कुल 6,187 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. परीक्षाओं के समापन के बाद, अब छात्र परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो मई 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है.
Also Read: RPSC Calendar 2025: राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, लिस्ट में देखें कब होगा कौन सा एग्जाम
Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश