RBSE Rajasthan Board Result 2025: कहां और कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025?
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र दो आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे,rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, जन्म तिथि आदि विवरण भरने होंगे. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.
इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 19.39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कक्षा 10वीं में 11.22 लाख से ज्यादा छात्र और कक्षा 12वीं में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए. 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल को समाप्त हुईं, हालांकि बिजनेस स्टडीज का पेपर पेपर लीक के कारण पुनर्निर्धारित किया गया था. 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं. वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित छात्रों के लिए जनवरी और प्राइवेट छात्रों के लिए फरवरी 2025 में कराई गईं.
पिछले साल का प्रदर्शन कैसा रहा था?
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 20 मई और 10वीं का 29 मई को घोषित किया था. कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95% छात्र पास हुए थे, जो कि सबसे ज्यादा था. साइंस स्ट्रीम में 97.73%, जबकि आर्ट्स में 96.88% छात्रों ने सफलता पाई थी. इन आंकड़ों से साफ है कि कॉमर्स स्ट्रीम में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
पढ़ें: CUJ PG Admission 2025: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन 20 मई से, जानें कितनी सीटों पर मिलेगा मौका
RBSE रिजल्ट 2025 ऐसे करें डाउनलोड
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in
2. “RBSE 10वीं रिजल्ट 2025” या “RBSE 12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें
3. लॉगिन पेज पर रोल नंबर और जन्म तिथि भरे
4. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट