RRB ALP CBT 2 Result 2025 OUT in Hindi: कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट इस दिन से होगी आयोजित
इस परीक्षा में कुल 2,66,439 उम्मीदवार शामिल हुए थे. CBT 2 में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर रिजल्ट PDF में दिए गए हैं. अब इन उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के लिए बुलाया जाएगा. CBAT परीक्षा 15 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में कुल 18,799 सहायक लोको पायलट के पदों पर बहाली की जाएगी.
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार CBAT परीक्षा की तैयारी करें
CBT 2 में सफल अभ्यर्थियों को अब कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 15 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा. CBAT में मेमोरी, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, दिशा पहचानने की क्षमता आदि पर आधारित टेस्ट होंगे. यह परीक्षा OMR शीट पर होती है और हर टेस्ट में न्यूनतम 42 अंक लाना अनिवार्य है. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.
अंतिम मेरिट सूची CBT 2 (Part A) के 70% और CBAT के 30% वेटेज के आधार पर बनाई जाएगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा. केवल वही उम्मीदवार चयनित होंगे जो इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करेंगे.
यह भी पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास
ऐसे चेक करें RRB ALP CBT 2 रिजल्ट 2025
जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट जोनवार लिस्ट देखने के लिए आपको यहां दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “CEN-01/2024 Assistant Loco Pilot CBT 2 Result” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ओपन हुई PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 4: चयनित उम्मीदवारों को अब CBAT परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट PDF को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.