RRB Cut Off 2025: रेलवे भर्ती कटऑफ से परीक्षार्थी हैरान, OBC ने मारी बाजी, जनरल रह गया पीछे

RRB Cut Off 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए कटऑफ लिस्ट जारी हुई है. आरआरबी की तरफ से प्रयागराज जोन ने जेई भर्ती में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (RRB JE CBT 2) के दूसरे चरण का कटऑफ जारी किया है. कटऑफ लिस्ट जारी होते ही परीक्षार्थी हैरान हो गए. ओबीसी का कटऑफ जनरल कैटेगरी से काफी ज्यादा है. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है.

By Ravi Mallick | July 24, 2025 8:14 AM
an image

RRB Cut Off 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 में जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 2) का कटऑफ जारी कर दिया है. प्रयागराज जोन की ओर से घोषित इस कटऑफ लिस्ट (RRB Cut Off 2025) ने परीक्षार्थियों को हैरान कर दिया है. कारण है ओबीसी कैटेगरी का कटऑफ जनरल से अधिक होना, जो सामान्यत: देखने को नहीं मिलता.

RRB Cut Off 2025: OBC का कटऑफ ज्यादा

सामान्यत: देखा जाता है कि जनरल कैटेगरी का कटऑफ काफी हाई होता है, लेकिन इस बार ओबीसी कैटेगरी का कटऑफ जनरल से काफी ज्यादा है. RRB JE CBT 2 में प्रयागराज जोन के अनुसार ओबीसी वर्ग का कटऑफ 846.23115 अंक रहा है. वहीं जनरल वर्ग का कटऑफ 795.1665 रहा, जो ओबीसी से करीब 51 अंक कम है. कटऑफ में यह बदलाव प्रतियोगिता के स्वरूप और उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित हो सकता है.

RRB JE Cut Off 2025 List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इसके अलावा अन्य वर्गों की बात करें तो एससी (SC) वर्ग में कटऑफ 720.07101 अंक रहा. वहीं एसटी (ST) के लिए यह आंकड़ा 515.81106 पर था. ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ मार्क्स 780.14748 दर्ज किया गया है. भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए यह आंकड़ा 593.91048 अंक रहा है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस बार वर्गों के अनुसार कटऑफ में असामान्य अंतर देखने को मिला है.

RRB JE Exam में 403 पास

रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर पदों पर कुल 403 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड और कटऑफ लिस्ट RRB प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrbprayagraj.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण जांच लें और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़ें: JSSC: 5000 पद थे, 2734 ने दस्तावेज दिखाए, लेकिन सिर्फ 1661 को नौकरी मिली – बाकी का क्या हुआ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version