RRB JE CBT 1 Result 2025 OUT: रेलवे जेई सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
RRB JE CBT-1 का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेपेस से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं, साथ ही यहां कट-ऑफ भी दिए गए हैं.
By Pushpanjali | March 5, 2025 6:42 PM
RRB JE CBT 1 Result 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2024 के सीबीटी 1 चरण के परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणामों के साथ, बोर्ड ने आरआरबी जेई सीबीटी 1 परीक्षा 2025 के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. आरआरबी जेई कट ऑफ 2025 अंक सीबीटी 2 चरण में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों के लिए कट- ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. यह आलेख प्रत्येक क्षेत्र के लिए योग्यता अंकों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है और इन अंकों को प्रभावित करने वाले कारकों पर प्रकाश डालता है. आरआरबी जेई चयन प्रक्रिया में कई चरण होते हैं, जिनमें सीबीटी 1, सीबीटी 2, दस्तावेज सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा शामिल है. जिन उम्मीदवारों ने सीबीटी 1 में न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त किए हैं, वे सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.