आंसर की, रेस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड करें
परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब शाम 6 बजे से RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने क्षेत्र की RRB वेबसाइट पर जाकर आंसर की, रेस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें PDF फॉर्मेट में सेव भी किया जा सकता है ताकि भविष्य में काम आ सके.
यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिस
RRB NTPC 2025: 6 जुलाई तक दर्ज करें आपत्ति
RRB ने उम्मीदवारों को आंसर की में गलत उत्तर पाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी है. यदि किसी सवाल के उत्तर में त्रुटि लगती है, तो उम्मीदवार 6 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक प्रश्न पर 50 शुल्क देना होगा. सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद RRB अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा.
पढ़ें: RAW New Chief: RAW को मिला नया ‘खुफिया माहिर’! ऑपरेशनों के एक्सपर्ट, MBA और MA की डिग्रीधारी
रिजल्ट और स्कोर कार्ड का क्या होगा उपयोग?
अंतिम आंसर की के आधार पर ही परिणाम (Result) और स्कोर कार्ड तैयार किए जाएंगे. यही स्कोर कार्ड आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए मान्य होगा, जैसे कि डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आंसर की और अन्य डॉक्युमेंट को सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास
RRB NTPC 2025 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने क्षेत्र की वेबसाइट खोलें.
2. होमपेज पर “CEN-05/2024 (NTPC-G Categories) – Tentative CBT 1 Answer Key & Response Sheet” लिंक पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा दर्ज कर लॉगिन करें.
4. लॉगिन के बाद Candidate Details और Candidate Responses टैब नजर आएंगे.
5. ‘Candidate Responses’ पर क्लिक करें और आंसर की देखें.
6. स्क्रीन पर दिख रही आंसर की और प्रश्न पत्र को PDF में डाउनलोड कर लें.