RRB NTPC Answer Key 2025 OUT Soon: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 आंसर की आज होगी जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

RRB NTPC Answer Key 2025 OUT Soon: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल CBT 1 का आंसर की आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की से अपने जवाबों की जांच कर संभावित अंक का अनुमान लगाएं. आपत्तियों के लिए 6 जुलाई तक मौका मिलेगा. अंतिम आंसर की के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.

By Govind Jee | July 1, 2025 4:53 PM
an image

RRB NTPC Answer Key 2025 OUT Soon in Hindi: जो भी उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा दिए थे उनका आज 1 जुलाई 2025 को RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल CBT 1 का प्रॉविजनल आंसर की जारी होने वाला है. यह भर्ती 8113 पदों के होनी है. जिन उम्मीदवारों ने 5 से 24 जून 2025 के बीच इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे शाम 6 बजे से अपने-अपने क्षेत्र की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर आंसर की, रेस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. 

आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका

RRB ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी है. यदि किसी सवाल के जवाब में गलती लगे तो उम्मीदवार 6 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए हर प्रश्न के लिए 50 का शुल्क देना होगा. आपत्ति दर्ज कराने के बाद RRB उन पर विचार करेगा और आवश्यक बदलाव करेगा. 

पढ़ें: RAW New Chief: RAW को मिला नया ‘खुफिया माहिर’! ऑपरेशनों के एक्सपर्ट, MBA और MA की डिग्रीधारी

RRB NTPC Answer Key 2025 OUT Soon: रिजल्ट आने के बाद क्या करें?

आपत्तियों के निपटारे के बाद RRB अंतिम आंसर की जारी करेगा. इसके आधार पर परिणाम और स्कोर कार्ड बनाए जाएंगे. ये स्कोर कार्ड उम्मीदवारों की अगली भर्ती प्रक्रिया में भागीदारी तय करेगा. 

उम्मीदवार अपनी आंसर की और संबंधित दस्तावेज पीडीएफ में डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर ‘CEN-05/2024 (NTPC-G Categories) Tentative Answer Key & Response Sheet’ लिंक पर क्लिक करें. इस तरह उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का सही अंदाजा लगा सकते हैं और यदि जरूरत हो तो आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल 2025 आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

RRB NTPC CBT 1 ग्रेजुएट लेवल का आंसर की डाउनलोड करने के लिए ये आसान कदम फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट या अपने क्षेत्र की RRB वेबसाइट खोलें. 

स्टेप 2: वहां “CEN-05/2024 (NTPC-G Categories) – Tentative CBT 1 Graduate Level Answer Key & Response Sheet” लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको लॉगिन करना होगा. 

स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें. 

स्टेप 5: लॉगिन के बाद दो टैब दिखेंगे – Candidate Details और Candidate Responses. 

स्टेप 6: ‘Candidate Responses’ टैब पर क्लिक करें, ताकि आप अपने जवाब और आंसर की देख सकें. 

स्टेप 7: अब अपना प्रश्न पत्र डाउनलोड करें और सेव कर लें. 

स्टेप 8: आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version