SEBA Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड के छात्रों को करना होगा इंतजार, आज नहीं आएगा रिजल्ट, CM ने दी जानकारी

SEBA Assam HSLC Result 2025: ​असम बोर्ड (SEBA) की कक्षा 10 की HSLC परीक्षा का रिजल्ट आज 10 अप्रैल को नहीं आएगा. CM हिमन्त बिश्व शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से रिजल्ट में देरी होगी. छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

By Shubham | April 10, 2025 7:40 AM
an image

SEBA Assam HSLC Result 2025 in Hindi: ​माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने कक्षा 10 की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा का रिजल्ट आज 10 अप्रैल को होना था लेकिन किन्हीं कारणों के वजह से अब आज परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, इस बात की जानकारी खुद CM हिमन्त बिश्व शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से दी. इसलिए अब छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

SEBA Assam HSLC Result 2025: कैसे देखें?

SEBA Assam HSLC Result 2025 देखने के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं।
  • “HSLC परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूलों में भर-भरकर छुट्टियां, गर्मी की छुट्टी का ऐलान, देखें हाॅलिडे लिस्ट

इन डेट्स पर हुई थीं परीक्षाएं (SEBA Assam HSLC Result 2025)

इस वर्ष HSLC परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, कृपया SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आपको बता दें कि इस बार रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी किया जा रहा है, हालांकि बीते वर्ष यानि 2024 में 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था.

SEBA Assam HSLC Result 2025 देखने के लिए वेबसाइट

  • sebaonline.org
  • resultsassam.nic.in
  • sebaresults.sebaonline.org

SEBA असम HSLC परिणाम 2025: स्कोरकार्ड पर ये देखें

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • विषय
  • अंक
  • कुल अंक
  • योग्यता की स्थिति.

यह भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं CCE 2025 मेन्स एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version