SEBA Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड के छात्रों को करना होगा इंतजार, आज नहीं आएगा रिजल्ट, CM ने दी जानकारी
SEBA Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड (SEBA) की कक्षा 10 की HSLC परीक्षा का रिजल्ट आज 10 अप्रैल को नहीं आएगा. CM हिमन्त बिश्व शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से रिजल्ट में देरी होगी. छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
By Shubham | April 10, 2025 7:40 AM
SEBA Assam HSLC Result 2025 in Hindi: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने कक्षा 10 की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा का रिजल्ट आज 10 अप्रैल को होना था लेकिन किन्हीं कारणों के वजह से अब आज परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, इस बात की जानकारी खुद CM हिमन्त बिश्व शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से दी. इसलिए अब छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
I would like to inform all parents and students that the HSLC examination results will not be released tomorrow. Once the results are ready, the board will announce them promptly. Please remain patient. সকলো অভিভাৱক আৰু ছাত্ৰ-ছাত্ৰীসকলক ব্যাবে – matric পৰীক্ষাৰ ফলাফল কাইলৈ…
इन डेट्स पर हुई थीं परीक्षाएं (SEBA Assam HSLC Result 2025)
इस वर्ष HSLC परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, कृपया SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आपको बता दें कि इस बार रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी किया जा रहा है, हालांकि बीते वर्ष यानि 2024 में 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था.