SLPRB Assam Police Constable Results 2025 OUT: असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SLPRB Assam Police Constable Results 2025 OUT: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम ने कांस्टेबल (UB & AB) पदों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा (CWT) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां देखें रिजल्ट चेक करने की आसान प्रक्रिया.

By Pushpanjali | May 1, 2025 4:24 PM
an image

SLPRB Assam Police Constable Results 2025 OUT: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम ने कांस्टेबल (यूनिफॉर्म ब्रांच – UB और आर्म्ड ब्रांच – AB) तथा समकक्ष पदों के लिए आयोजित संयुक्त लिखित परीक्षा (CWT) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करके परिणाम जांचें. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया, जैसे कि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. अधिक जानकारी और आगे की प्रक्रिया की तारीखों के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से slprbassam.in पर विजिट करते रहें.

कैसे चेक करें SLPRB असम पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट ?

  • आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर SLPRB Assam Constable Results 2025 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
  • आपकी स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा, उसे चेक कर लें.
  • अपने परिणाम को डाउनलोड करें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

रिजल्ट के बाद क्या होगी आगे की प्रक्रिया ?

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण की परीक्षा में शामिल होना होगा. इस चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) या अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल हो सकते हैं. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 5 मई को सुबह 11 बजे से राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें- Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? दिलाएंगी करोड़ों का पैकेज

यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt Education: क्लासरूम से क्लैप तक! बॉलीवुड के ‘बाबा’ का पढ़ाई से फिल्मों तक का सफर

यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Salary: हैट्रिक किंग ही नहीं इनकम टैक्स ऑफिसर भी हैं युजी चहल, सरकार से मिलती है इतनी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version