SSC CGL Revised Result Out: एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, अब ज्यादा लोगों का होगा सिलेक्शन
SSC CGL Revised Result Out: एसएससी ने सीजीएल टियर 1 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके तहत चयनित उम्मीद्वारों के संख्या में बढोत्तरी हुई है, साथ ही कट-ऑफ भी अब बदल चुका है, यहां करें चेक.
By Pushpanjali | January 18, 2025 5:56 PM
SSC CGL Revised Result Out: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल परीक्षा के टियर 2 का रिवाइज्ड सरकारी रिजल्ट जारी किया है. केंद्रीय प्राशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के आदेश के बाद 609 और अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर टियर 1 का संशोधित परिणाम और नई कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
सीजीएल टियर 1 का रिवाइज्ड कट-ऑफ
श्रेणी
रिवाइज्ड कटऑफ
सीजीएल पुरानी कटऑफ
पास हुए अभ्यर्थियों की संख्या लिस्ट 3
कुल
—-
—-
609
अनारक्षित
152.97275
153.18981
275
ओबीसी
146.23244
146.26291
115
ईडब्ल्यूएस
141.82144
142.01963
145
एससी
126.42235
126.45554
49
एसटी
111.85520
111.88930
25
इससे पहले कब जारी हुए थे परिणाम ?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 5 दिसंबर को जारी किया गया था, जिसमें आयोग ने लिस्ट-1 (जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर) में 18,436, लिस्ट-2 (स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड II) में 2,833, और लिस्ट-3 (अन्य सभी पद) में 1,65,240 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण किया था. रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद अब पास हुए अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है, और अगले चरण के लिए अधिक उम्मीदवार चयनित होंगे. यह भर्ती अब 17,727 के बजाय 18,236 पदों पर आयोजित की जाएगी, जिससे सीजीएल सरकारी नौकरी के अवसर और बढ़ गए हैं.