SSC GD Answer Key 2025 OUT: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

SSC GD Answer Key 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 4 मार्च 2025 को जीडी कांस्टेबल आंसर-की जारी कर दी है.

By Shubham | March 4, 2025 8:15 PM
an image

SSC GD Answer Key 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 4 मार्च 2025 को जीडी कांस्टेबल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से GD आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा SSC GD Answer Key 2025 डाउनलोड के लिए लिंक एक्टिव हो गया है और कैंडिडेट्स आंसर-की रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर या पासवर्ड से लाॅग इन करके भी देख सकते हैं. अब आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आपत्ति करना चाहते हैं तो उत्तर कुंजी के संबंध में 4 मार्च (शाम 06:00 बजे) से 09 मार्च (शाम 06:00 बजे) तक प्रति प्रश्न/उत्तर 100 रुपये का भुगतान करके अपना रिप्रजेंटेशन दे सकते हैं. एक्सपर्ट आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो अंतिम उत्तर कुंजी जारी (Final Answer Key) की जाएगी. SSC GD परिणाम 2025 फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित किया जाएगा.

4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक हुई थी SSC GD परीक्षा

कैंडिडेट्स प्रारंभिक उत्तर कुंजी का उपयोग करके अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं. परीक्षा कुल 160 अंकों की थी और इसमें 80 प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। एसएससी की ओर से 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक कांस्टेबल (GD) परीक्षा आयोजित की थी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2025 कैसे डाउनलोड करें? 

कैंडिडेट्स (SSC GD Answer Key 2025 OUT) डाउनलोड करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं-

  • चरण 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • चरण 2: अब SSC GD आंसर की 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • चरण 3: यदि आवश्यक हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें
  • चरण 4: SSC GD कांस्टेबल आंसर की 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • चरण 5: अब इसे देखें और डाउनलोड करें
  • चरण 6: कैंडिडेट्स आंसर-की का प्रिंट आउंट भी ले सकते हैं

एसएससी जीडी एग्जाम हाइलाइट्स

एसएससी जीडीमहत्वपूर्ण तिथियां
SSC GD CBT परीक्षा तिथि 20254, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, और 25 फरवरी 2025
SSC GD उत्तर कुंजी 20254 मार्च 2025
आपत्ति उठाने की तिथियां4 से 7 मार्च 2025
SSC GD परिणाम 2025अप्रैल 2025.

Also Read: Sarkari Naukri: इंडियन रेलवे में ऑफिसर बनने का मौका, 3 लाख तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version