SSC MTS Result 2024: किसी भी समय आ सकता है एसएससी एमटीएस का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
SSC MTS Result 2024: एसएससी जल्द ही एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट और परिणाम डाउनलोड करने का तरीका.
By Pushpanjali | December 31, 2024 8:41 PM
SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जारी करेगा. इस भर्ती के तहत एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) और हवलदार के कुल 9583 पद भरे जाएंगे. इनमें 6144 पद एमटीएस और 3439 पद हवलदार के लिए आरक्षित हैं. एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. यह परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. एसएससी एमटीएस परीक्षा दो चरणों में होती है: टियर-1 और टियर-2. टियर-1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
रिजल्ट के साथ आएगा कटऑफ लिस्ट
SSC MTS रिजल्ट 2024 के साथ कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे. निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण, यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), के लिए योग्य माने जाएंगे. PET/PST के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन भी किया जाएगा. एसएससी एमटीएस रिजल्ट से संबंधित जानकारी किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी जानकारी अपडेट रखें.
कैसे डाउनलोड करें SSC MTS का परिणाम ?
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर SSC MTS and Hawaldar Result के लिंक पर क्लिक करें.