SSC Steno Result 2024-2025 OUT: एसएससी स्टेनो रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

SSC Steno Result 2024-2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2024 (पेपर I) के पद के लिए मेरिट सूची और कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं.

By Shubham | March 5, 2025 6:53 PM
an image

SSC Steno Result 2024-2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2024 (पेपर I) के पद के लिए मेरिट सूची और कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं. ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर SSC स्टेनो मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने 10 और 11 दिसंबर, 2024 को आयोजित SSC स्टेनोग्राफर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.

SSC Steno Result 2024-2025 ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपना वेब ब्राउजर खोलें और आधिकारिक SSC वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • अब परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें
  • एक बार जब आप परिणाम टैब पर क्लिक करते हैं तो आपको एक ऐसे पेज पर दोबारा निर्देशित किया जाएगा जहां आपको विभिन्न परीक्षा परिणामों की सूची दिखाई देगी
  • उस लिंक को देखें जिसमें SSC स्टेनोग्राफर परिणाम 2024-2025 या आपके द्वारा दी गई परीक्षा के लिए समान शीर्षक हो
  • एक पीडीएफ फाइल या लॉगिन पेज खुल सकता है. यदि यह लॉगिन पेज है तो आपको परिणाम तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी पड़ सकती है
  • यदि यह PDF है, तो अपना रोल नंबर खोजने के लिए दस्तावेज को स्क्रॉल करें
  • यदि यह PDF प्रारूप में है तो चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देखें.
  • आप PDF में अपना रोल नंबर जल्दी से खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर Ctrl + F (या Mac पर Command + F) दबा सकते हैं.
  • यदि यह ऑनलाइन परिणाम (लॉगिन पेज) है तो एक बार जब आप अपना विवरण सबमिट कर देंगे, तो आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2025 के बाद क्या होगा?

SSC Steno Result 2024-2025 OUT आने के बाद जो उम्मीदवार योग्य हैं, वे स्टेनोग्राफी के लिए स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. स्किल टेस्ट आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों या अन्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. स्किल टेस्ट पूरा होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Also Read: RRB JE CBT 1 Result 2025 OUT: रेलवे जेई सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version