NTA SWAYAM Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जनवरी 2025 सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कब हुई परीक्षा?
स्वयं कोर्स के लिए जनवरी सत्र की परीक्षाएं इस साल 17, 18, 24, 25 और 31 मई 2025 को आयोजित की गई थीं. यह परीक्षा कुल 10 सत्रों में हुई थी और इसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था.
227 शहरों में आयोजित हुई परीक्षा
इस बार की परीक्षा देशभर के 227 शहरों में मौजूद 310 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 589 कोर्सेज शामिल थे, जिनमें से 524 कोर्स CBT मोड में और 65 कोर्स हाइब्रिड मोड में कराए गए.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
- सबसे पहले exam.nta.ac.in/swayam वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “SWAYAM January 2025 Semester Result” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, जहां अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- कैप्चा कोड भरें और “Submit” पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार swayam@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 011-40759000 पर एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की