TN 12th Supplementary Result 2024: सरकारी परीक्षा निदेशालय (टीएनडीजीई) के द्वारा तमिलनाडु 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है.परीक्षा में शामिल हुए छात्र परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते है..छात्रों को परिणाम देखने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा.
परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 35% अंक है जरूरी
आपको बता दे परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को टीएन 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे.ऐसे छात्र जो रेगुलर परीक्षा में असफल हो गए थे उनके लिए सप्लीमेंटरी परीक्षा का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई, 2024 के बीच किया गया था.इस साल के टीएन एचएसई कक्षा 12 रेगुलर परीक्षा के परिणाम 6 मई को घोषित कर दिए गए थे.
Also Read: CBSE CTET answer key 2024 Out: सी टेट का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
TN 12th Supplementary Result 2024: 24 जून से 1 जुलाई तक आयोजित हुई थी सप्लीमेंटरी परीक्षा
टीएन 12वीं बोर्ड रेगुलर परीक्षा में कुल 94.56 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर लिया था.अलग- अलग स्ट्रीम वाइस परिणाम देखें तो 96.35 प्रतिशत छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा पास की, वही 92.46 प्रतिशत छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा उत्तीर्ण की.वोकेशनल स्ट्रीम से 85.85 प्रतिशत छात्र सफल हुए. टीएन एचएसई कक्षा 12 सप्लीमेंटरी परीक्षा के नतीजे भी अब घोषित कर दिए गए है. जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार अब आंसर शीट की कॉपी लिए आवेदन कर सकते हैं और दोबारा रिचेक करवा सकते हैं.उम्मीदवारों को इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि केवल आंसर शीट के कॉपी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TN 12th Supplementary Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम
•आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in को ओपन करें.
•वेबपेज पर “टीएन 12वीं सप्लीमेंटरी परिणाम 2024” लिंक पर क्लिक करें.
•अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
•अपने टीएन 12वीं सप्लीमेंटरी परिणाम 2024 को देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें.
•परिणाम देखें और परिणाम की कॉपी का प्रिंटआउट निकाल लें.
Also Read: Technical Jobs Without Engineering: इंजिनियरिंग के डिग्री के बिना भी कर सकते है ये टेक्निकल जॉब्स
Also Read: Government Job in Jharkhand: झारखंड में अब दसवीं पास कर सकेंगे सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की