Tripura Board Result 2024 Date Out: त्रिपुरा बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा तिथि जारी कर दी है, रिजल्ट 24 मई को दोपहर 12:30 बजे से उनके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में जानें कि कैसे चेक कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट.
Tripura Board Result 2024 Date Out: कैसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले त्रिपुरा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट tbseresults.tripura.gov.in, tbse.triputa.gov.in, tripuraresults.nic.in में से किसी एक वेबसाइट पर जाएं.
- पहले पेज में आप को जिस भी कक्षा का परिणाम देखना हो उसका विकल्प चुनें.
- आप के स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो आएगा, उसमें अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारियां भरें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आप का परिणाम आप के स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा.
- भविष्य के लिए अपने परिणाम की कॉपी डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
Tripura Board Result 2024 Date Out: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल यानि कि 2023 में त्रिपुरा बोर्ड ने 5 जून को अपने परिणाम जारी कर दिए थे, उसके अनुसार इस साल वो काफी जल्दी परिणाम घोषित करने वाले हैं. बात अगर पासिंग परसेंटेज की करें तो पिछले साल 10वीं का पास परसेंटेज 86.02 रहा जबकि 12वीं का 83.02 रहा.
Also Read: Maharashtra SSC 10th Result Update: जल्द आने वाला है रिजल्ट, जानें कहां होगा उपलब्ध
Tripura Board Result 2024 Date Out: पास होने के लिए कितने अंक की आवश्यकता?
त्रिपुरा बोर्ड यानि कि टीबीएसई की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. जो छात्र ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाते उन्हें दोबारा सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी पड़ेगी.
Also Read: Mumbai University Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जाने नामांकन प्रोसेस
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की