TS SSC 10th Results 2024 Declared: तेलंगाना कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट्स इस तरह करें चेक

Telangana Board Result 2024: तेलंगाना बोर्ड 10वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं. आप अगर चाहें तो यहां से रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 30, 2024 11:43 AM
an image

Telangana Board Result 2024: तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं. ऐस में आप अपने एडमिट कार्ड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसई ने सुबह 11 बजे रिजल्ट्स की घोषणा की. अगर आप तेलंगाना बोर्ड के छात्र हैं तो ऐसे में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in या फिर Manabadi.co.in पर विजिट कर रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं. अगर आप इन साइट्स पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रोल नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.

तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 494207 छात्र बैठे थे. इनमें से 4,51,272 छात्र पास हुए हैं. इस बार का पास प्रतिशत 91.31 फीसदी रहा है. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को दूसरी भाषा को छोड़कर हरेक विषय में कम से कम 35/100 अंक चाहिए. उस पेपर में उन्हें कम से कम 20/100 अंक चाहिए.

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

अगर आप अपना बोर्ड रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाना होगा.
होम पेज पर आपको ‘टीएस एसएससी परिणाम 2024’ का लिंक दिखाई देगा. इसपर क्लिक कर दें.
नेक्स्ट पेज खुलने पर हॉल टिकट और कैप्चा कोड फिल कर लेना होगा.
अब आपको स्क्रीन पर तेलंगाना बोर्ड एसएससी 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
टीएस एसएससी रिजल्ट 2024 चेक करें और इसका प्रिंटआउट लेकर सेव कर लें.

Jharkhand Board 12th Result 2024: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स का एक साथ जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

टीएस एसएससी 10वीं परिणाम 2024 लाइव: उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में शीर्ष पांच जिले हैं

निर्मल

सिद्दीपेट 

राजन्ना सिरसिला 

जनगांव 

सांगा रेड्डी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version