TSPSC Group 1 Result 2025 Out: टीएसपीएससी तेलंगाना ग्रुप 1 मेन्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
TSPSC Group 1 Result Out: टीएसपीएससी तेलांगाना ने ग्रुप 1 मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, उम्मीद्वार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
By Kashaf Ara | March 10, 2025 4:51 PM
TSPSC Group 1 Result Out: जो उम्मीदवार तेलंगाना राज्य सेवा आयोग (TSPSC) ग्रुप 1 मेन्स रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि आज, 10 मार्च 2025 को, आयोग ने अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जारी कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस परीक्षा में टीएसपीएससी तेलंगाना ग्रुप 1 मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 563 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 21,093 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित थे वो रिजल्ट लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,जन्म तिथि, और अन्य विवरणों का उपयोग करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है .
कैसे चेक करें TSPSC Group 1 का परिणाम ?
सबसे पहले उम्मीदवार TSPSC के आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाएं.
TSPSC तेलंगाना ग्रुप 1 मेन्स रिजल्ट 2025 के लिंक पर जाएं .
अधिसूचना संख्या 2/2024 के तहत टीएसपीएससी ग्रुप 1 परीक्षा के द्वारा कुल 563 रिक्तियां भरी जाएंगी. साथ ही आपको बता दें कि यह परीक्षा ग्रुप 1 सेवा पदों के लिए आयोजित की गई थीं. जिसमें डिप्टी कलेक्टर,जिला रजिस्ट्रार,पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त,सहायक लेखा परीक्षा अधिकारिब,जिला पंचायत राज अधिकारी ,सहायक ट्रेजरी अधिकारी और अन्य पद शामिल थे.