Uttarakhand Board Result 2025: इंतजार खत्म ! उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज, सबसे पहले यहां देखें

UBSE Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) आज, 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा. छात्र uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना परिणाम देख सकेंगे.

By Pushpanjali | April 19, 2025 7:08 AM
an image

UBSE Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) आज, 19 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों — uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in — पर उपलब्ध होंगे. बोर्ड ने पुष्टि की है कि कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कैसे चेक करें UBSE उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट — ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in — पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए “Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब कक्षा 10वीं या 12वीं में से जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उसे चुनें.
  • फिर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें भविष्य के लिए.

कब हुई थी परीक्षा ?

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी आवश्यक जानकारी सही स्थान पर दर्ज करनी होगी.

मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल्स

  • रोल नंबर
  • स्कूल का नाम और स्कूल कोड
  • कुल अंक (समग्र अंक)
  • छात्र का पूरा नाम
  • बोर्ड और परीक्षा से संबंधित अन्य आधिकारिक विवरण
  • श्रेणी (Category)
  • प्रत्येक विषय में ग्रेड
  • अभिभावक का नाम (पिता/माता/अभिभावक)
  • योग्यता स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

Also Read: Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन

Also Read:  Vikas Divyakirti Net Worth: दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं, जानें UPSC की फीस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version