UBSE Uttarakhand Board Topper Prize 2025: उत्तराखंड बोर्ड के तरफ से टाॅपर्स को खास गिफ्ट, देशभर में घूमने का मिलेगा मौका
UBSE Uttarakhand Board Topper Prize 2025: उत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. बोर्ड की तरफ से इस बार एक खास पहल की गई है जिसके तहत टॉप करने वाले 10 बच्चों को एक एजुकेशनल टूर पर भेजा जाएगा जिससे उन्हें एक अच्छा अनुभव मिलेगा.
By Pushpanjali | April 19, 2025 8:53 AM
UBSE Uttarakhand Board Topper Prize 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) आज, 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है. यह परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों — ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in — पर जाकर ऑनलाइन देख सकेंगे. इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें राज्य भर के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया था. अब वे सभी छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
कैसे चेक करें UK Board 10वीं का रिजल्ट ?
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “10वीं/12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें.
Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
Digilocker और SMS से ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा, परिणाम डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगा, जिससे छात्र कई माध्यमों से आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. ध्यान रहे कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाला परिणाम केवल प्रारंभिक (प्रोविजनल) होगा. छात्रों को मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र बाद में उनके स्कूलों के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे.
उत्तराखंड बोर्ड की खास पहल
इस वर्ष, उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से एक खास पहल की जा रही है. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 से 10 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, ताकि वे देश के विभिन्न हिस्सों का अनुभव प्राप्त कर सकें और उन्हें नई सीख और प्रेरणा मिले.