रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट और जिलेवार प्रदर्शन की भी जानकारी बोर्ड वेबसाइट पर जारी करेगा. बीते सालों की तरह इस बार भी छात्र और अभिभावक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अच्छे नतीजे आएं. पिछले साल का कुल पास प्रतिशत 82.63% रहा था.
UBSE Uttarakhand Board Result 2025: DigiLocker और SMS के जरिए देख पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा. इसके अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन रिजल्ट प्रारंभिक होगा, मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त किए जा सकेंगे. इस साल, शीर्ष 5-10 छात्रों को उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, जिससे उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों का अनुभव प्राप्त होगा.
UBSE Uttarakhand Board Result 2025: पास होने के लिए न्यूनतम अंक
छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और जो फेल हो जाते हैं, उनके लिए जुलाई 2025 में कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी.
UBSE Uttarakhand Board Result 2025: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- छात्र अपना रिजल्ट इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं:
- सबसे पहले UBSE की आधिकारिक वेबसाइट खोलें uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in
- होमपेज पर “Class 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- “Submit” पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
- रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें या प्रिंट निकाल लें.
पढ़ें: UBSE Uttarakhand Board Result 2025: इंतजार खत्म ! उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज, सबसे पहले यहां देखें