UP Board Result 2025: क्या आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? जानिए ताजा अपडेट!

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी नहीं होने जा रहे हैं यानी 15 अप्रैल को नहीं आएंगे. नतीजे 20 अप्रैल के बाद या उससे पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही नतीजे चेक करने चाहिए.

By Govind Jee | April 15, 2025 3:04 PM
an image

UP Board Result 2025 in Hindi: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी हो सकते हैं, लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट इस तारीख को जारी नहीं किया जा रहा है, यानी आज जारी नहीं होने वाला है. रिजल्ट कब आएगा और आप इसे कैसे देख और डाउनलोड कर पाएंगे, इसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं. (UP Board 10th 12th Result 2025 in Hindi)

UP Board Result 2025: बोर्ड ने पूरा किया कॉपियों का मूल्यांकन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में कराई थीं. इस बार करीब 55 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. बोर्ड ने तेजी से कॉपियों की जांच कराई, जिससे उम्मीद थी कि अप्रैल के मध्य तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. 

20 अप्रैल के बाद किसी भी दिन आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है.  डाटा अपलोड करने, वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध कराने और स्कूलों को जानकारी भेजने जैसे काम अभी जारी हैं. ऐसे में रिजल्ट अब 20 अप्रैल के बाद ही कभी भी जारी किया जा सकता है. 

अफवाहों से रहें सावधान, आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें रिजल्ट

बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. रिजल्ट सिर्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ही जारी किए जाएंगे. 

पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में स्वास्थ्य समेत कई विभागों में 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी, यहां तुरंत करें अप्लाई

रिजल्ट जारी होने की तारीख जल्द होगी घोषित

यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की तारीख की आधिकारिक घोषणा करेगा. उम्मीद की जा रही है कि 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच कभी भी 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. 

पढ़ें: Success Story: राजस्थान की बेटी को नालंदा जिले की कमान, 22 की उम्र में IAS बनकर रचा इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version