UP Board Result 2025: यूपी का टॉपर्स फैक्ट्री स्कूल, यहां के छात्र हुए 10वीं और 12वीं में टॉपर

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही जारी होगा. सीतापुर का सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हर साल टॉपर्स दे रहा है. 2024 में प्राची निगम और शुभम वर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया था. अब 2025 में भी सीतापुर से उम्मीदें जुड़ी हैं- क्या इस बार भी यह जिला टॉप करेगा?

By Govind Jee | April 10, 2025 7:56 AM
an image

UP Board Result 2025 in Hindi: 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके और अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द से जल्द परीक्षा रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस बार कुल 51.37 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 29,47,311 हाईस्कूल और 21,90,189 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 8265 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में आयोजित की गई थी.

क्या इस बार भी सीतापुर देगा यूपी बोर्ड टॉपर?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों को लेकर एक बार फिर पूरे प्रदेश की निगाहें सीतापुर पर टिकी हैं. पिछले दो सालों में यह जिला लगातार टॉपर देने में आगे रहा है. अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों में सीतापुर से टॉपर निकलेंगे? 2024 में सीतापुर का परचम इस प्रकार से था:

वर्ष 2024 में सीतापुर के महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने प्रदेश में टॉप किया.

  • 10वीं की टॉपर प्राची निगम ने 98.5% अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.
  • 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ इंटर में टॉप किया.

इसके अलावा कई छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई, जैसे:

  • हाईस्कूल में नव्या सिंह और स्वाति सिंह ने 98% अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.
  • राज वर्मा, कशिश मौर्य और शीतल वर्मा ने भी इंटर में प्रदेश की टॉप सूची में अपना स्थान बनाया.

पढ़ें: YouTube CEO Salary: कौन हैं यूट्यूब के सीईओ, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं ये डिग्रियां

UP Board Result 2025: सीता बाल विद्या मंदिर की सफलता

इस विद्यालय का लगातार टॉपर बनाना महज संयोग नहीं है, बल्कि इसकी पढ़ाई की गुणवत्ता, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का नतीजा है. विद्यालय में समय पर कक्षाएं, टेस्ट सीरीज और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

क्या 2025 में भी टॉपर होंगे?

पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि 2025 में भी सीतापुर, खासकर सीता बाल विद्या मंदिर टॉपर दे सकता है. यहां के छात्र पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन भी पहले से ज्यादा संसाधन और मार्गदर्शन मुहैया करा रहा है. परीक्षा का परिणाम जो भी हो, लेकिन सीतापुर के छात्रों का आत्मविश्वास और मेहनत बता रही है कि वे एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें: SSC GD 2025 भर्ती में चयनित हुए तो मिलेगी तगड़ी सैलरी, जानें मिलेंगे कौन-कौन से लाभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version