2 अप्रैल को कॉपी जांचने का काम पूरा हुआ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल को पूरा कर लिया गया है. यह प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हुई थी, जिसमें प्रदेश भर के 259 मूल्यांकन केंद्रों पर 1.34 लाख से अधिक परीक्षक तैनात किए गए थे.
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 2.96 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं, जो अपने आप में एक बड़ा प्रशासनिक कार्य था. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश दिया गया था.
UP Board Result Date 2025: रिजल्ट से पहले UPMSP का अहम ऐलान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने से पहले एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को अपनी डिटेल्स सही करने का मौका दिया है.
अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके द्वारा भरी गई डिटेल्स में कोई गलती है तो वह 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच सुधार कर सकता है. इसके लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
पढ़ें: Books Written By Dr Bhimrao Ambedkar: डॉ अंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताबें, जो हर भारतीय को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए
कब आएगा रिजल्ट?
पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार मूल्यांकन कार्य समय से पहले पूरा हो गया है, जिससे उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है.
How to check the result up board result class 10th and 12th date: कैसे चेक करें रिजल्ट
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए प्रक्रिया एक जैसी है:
सबसे पहले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन चेक कर सकते हैं: upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
दूसरे चरण में होमपेज पर संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में रोल नंबर, जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें. “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
चौथे चरण मे रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
पढ़ें: बिहार में बिना लिखित परीक्षा हो रही है सीधी बहाली, योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका