UP DElEd Result 2025 OUT: 2nd और 4th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां देखें मार्कशीट का डायरेक्ट लिंक

UP DElEd Result 2025 OUT: UP DElEd रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. अब 2nd और 4th सेमेस्टर के छात्र btcexam.in या updeled.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करना होगा.

By Shubham | July 10, 2025 9:36 AM
an image

UP DElEd Result 2025 OUT in Hindi: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण (Exam Regulatory Authority, UP) ने UP DElEd 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeled.gov.in पर जारी कर दिया है. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपने रोल नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट (UP DElEd Result 2025 OUT) देख सकते हैं. 

अप्रैल में हुई थी परीक्षा

UP DElEd की परीक्षा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी और इसमें हजारों छात्र शामिल हुए थे. अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

UP DElEd Result 2025 OUT कैसे चेक करें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले btcexam.in वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर ‘Exam’ सेक्शन में जाएं और ‘Result’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अपनी कोर्स और सेमेस्टर (2nd या 4th) का चयन करें.
  • स्टेप 4: अपना रोल नंबर, एनरोलमेंट ईयर, और एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें.
  • स्टेप 5: ‘View Result’ बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर PDF फॉर्मेट में दिखेगा.
  • स्टेप 7: आप अपनी रैंक लिस्ट और मार्कशीट डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Work From Home Jobs for Girls 2025: सिर्फ 4 से 6 घंटे काम! घर बैठे कमाएं नाम और पैसा, ये हैं BEST JOB OPTIONS

UP DElEd Marksheet 2025 में कौन-कौन सी जानकारी होगी?

आपकी मार्कशीट में ये जानकारियां होंगी-

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर
  • परीक्षा का वर्ष और सेमेस्टर
  • विषयवार अंक (Subject-wise marks)
  • कुल अंक और प्रतिशत
  • पास/फेल की स्थिति
  • परीक्षा प्राधिकरण की मुहर और हस्ताक्षर.

UP DElEd Result 2025 OUT होने के बाद चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version