UP DElEd Result 2025 OUT: 2nd और 4th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां देखें मार्कशीट का डायरेक्ट लिंक
UP DElEd Result 2025 OUT: UP DElEd रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. अब 2nd और 4th सेमेस्टर के छात्र btcexam.in या updeled.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करना होगा.
By Shubham | July 10, 2025 9:36 AM
UP DElEd Result 2025 OUT in Hindi: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण (Exam Regulatory Authority, UP) ने UP DElEd 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in और updeled.gov.in पर जारी कर दिया है. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपने रोल नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट (UP DElEd Result 2025 OUT) देख सकते हैं.
अप्रैल में हुई थी परीक्षा
UP DElEd की परीक्षा 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी और इसमें हजारों छात्र शामिल हुए थे. अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.