UP ITI Result 2025: यूपी आईटीआई परीक्षा दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें नाम

UP ITI Result 2025: SCVTUP ने UP ITI 2025 के लिए दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार scvtup.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मेरिट में नाम होने पर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सकता है.

By Pushpanjali | July 19, 2025 1:22 PM
an image

UP ITI Result 2025: उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVTUP) ने UP ITI 2025 प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की मेरिट सूची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब scvtup.in/en पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम चेक कर सकते हैं.

UP ITI परीक्षा उत्तर प्रदेश में तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेडों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा विद्यार्थियों को शासकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश दिलाने का माध्यम होती है.

आईटीआई मेरिट लिस्ट में क्या-क्या जांचें?

उम्मीदवार जब ITI Merit List 2025 डाउनलोड करें, तो उसमें निम्नलिखित जानकारियां जरूर जांच लें:

  • नाम
  • पंजीकरण संख्या
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि और लिंग
  • वर्ग (Category)
  • प्राप्त अंक और कुल प्रतिशत
  • योग्यता रैंक
  • व्यापार वरीयता
  • आवंटित संस्थान का नाम
  • निवास स्थिति
  • सीट आवंटन की स्थिति

अगर इनमें से कोई जानकारी गलत हो या गायब हो, तो संबंधित संस्थान के हेल्प डेस्क से संपर्क करें.

आईटीआई काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 ऐसे करें पूरी

मेरिट सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम आया है, वे अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. ऑनलाइन पंजीकरण
  2. काउंसलिंग शुल्क का भुगतान
  3. विकल्प (ट्रेड और संस्थान) भरना
  4. सीट आवंटन
  5. दस्तावेज सत्यापन
  6. आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

समय पर सभी चरणों को पूरा करना जरूरी है ताकि वांछित कोर्स और संस्थान में प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके.

UP ITI Result 2025 कैसे देखें?

  • आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं.
  • “Merit List / Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी (जैसे पंजीकरण संख्या या जन्म तिथि) भरें.
  • मेरिट स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा — इसे डाउनलोड और सेव कर लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version